Today's thoughts Shreeji Charan Raj Aadhar Pipasi Shreeji Manjaridas
(Lali of "Bhanu" - Sriradharani)
!! "Sriradhacharitamritam" - Part 3 !!
07, 6, 2020
****
Prem ki leela is peculiar ..... The pace of love is also peculiar ....
This love cannot be understood by the intellect… it can be seen only through the window of the heart ……….
Maybe the name of the moonlight night of the meeting is love ........ or looking at the moon in that moonlight night, excuse the tears in memory of the beloved ....... It can also be love .. …….
The happiness of union is love ......... so the name of the pain of pain is also love ......... maybe the growth of love ... …… It is possible only in Virah ………… Viraha is the wind that fully supports the extinguished love of fire.
On the banks of the Kalindi, Maharishi Shandilya is reciting the "Sriradha Charitra" to Shri Krishna great grandson Vajranabha ... and the sentiments become loud while reciting.
O thunderbolt! I am not talking about the inferior heart .......... who find this love in vain ………… I am talking about them …… .. whose heart is made huge by the love god ........ and so huge that everywhere he sees his beloved ......... in every particle, in the sky, In land, in water… Is it not a miracle of love?
Sarveshwar Paratpara Parabrahma is also tied in the bond of this love ............. this is the divinity of this "Sriradhacharitra".
Why is Shriradha angry? Vajranabh asked a simple question.
There is no answer to this, Watts! Maharishi Chandilya said, Prem Nimgn.
Leela has no purpose…. Leela is a joy… only for joy. O Yaduvir Vajranabh! There is more imaginativeness of love …… whatever happens in this love path… it is all for love… love should grow… and grow more This is the purpose.
Neither… nor …… Watts Vajranabh! Use of intelligence is prohibited in this love play… .. understand this.
Then, with seriousness, Maharishi Shandilya started explaining …………
There are three main powers of Brahma …… Maharishi said.
Material power, action power and knowledge power ...............
O thunderbolt! Dravya Shakti means Mahalakshmi ............ Kriya Shakti means Mahakali ........ and Jnana Shakti means Mahasaraswati.
O thunderbolt! If nine days are Navratri, only these three powers are worshiped ....... One power is worshiped for three days ........ So three three days worship .. One by one Shakti ........ it's been nine days ...... Navratri is done in this way.
But O thunderbolt! These three powers are the external power of Brahma… ..but one main and divinity from these three, which is the personal power of Brahm… .who Brahm also keeps very secret …… he is called ” Aalhadini "Shakti .......... Maharishi Chandilya opened this secret.
Aalhad consider the boom of joy ……………….
O thunderbolt! These three powers are the servants of these Alladhini Shakti ........ why the matter for whom? Not just for fun?
Verb for whom? Happiness is its purpose, isn't it?
And the purpose of knowledge is also the attainment of joy ………….
That is why Allhadini Shakti is the root of all powers …… and this is the goal for all living beings.
Then smiling Maharishi Shaandilya said ……… .. Brahm keeps doing luxuries with his own alhadini power… .This whole creation is the luxury of those alhadini and brahm. .......... That is the Maharas ........... Happiness is our misconception, Vajranabh ........ Look at all, Alhadini is dancing everywhere. Huh .............
Saying this, Maharishi Chandilya was drowned again in Bhavatirek.
************************************************** ****
Where is Shyam Sundar?
Tell Chitra Sakhi! Where are my krishna
Today in Nikunj, there were intimate scenes of Krishna from Goloka region.
They are celebrating Sriradha …… Sri Sri Radha is upset!
This much was said by Chitra Sakhi… but I do not know what has happened to these “Sridama Bhaiyya”…… what has happened to them …….
Where is the entry of Nikkunj… .. but today I do not know anything new is happening in Nikunj …………….
Sridama, having slipped his feet, had gone to the place where Shriradha Rani was sitting ........... Lalita and Visakha were also there.
Why? Do you keep from my friend?
What had happened to Sridama today …… ..Sriradha Rani was also woken up… and was shocked to see Sridama's face.
Lalita and Visakha were also shocked.
What happened Sridama? Why are you so angry?
Shyam Sundar put his hand in the shoulder ……… nothing… .. Krishna! How much trouble do you have ........... This Shriradha Rani keeps on ranting with you ............ then you keep celebrating them ....... ...
But why are you taking such a side of your Sakha today, Sridama!
Why not take it? How beautiful is my friend ....... See it!
Sridama's eyes were lit while saying this much ....
You don't know right now! What is the difference ....... what is disconnection ....... O Radhe! Krishna always stays with you, isn't he? That's why Sridama became red-eyed.
I am cursed by you ............... Sridama spoke.
Have you gone mad, Sridama? Lalita Visakha spoke.
Yes, my curse is… that you go into the earth… and go and take birth as a cow girl ………… .. went out of the mouth of Sridama.
And not only this… You will have to endure hundred years of separation.
Shriradha Rani became unconscious as soon as she heard this ………………
Shyam Sundar ran ........ Ashta Sakhi ran ............. splashed the water .......... but he came to some senses even then "Krishna K कृष्ण .....a Kष्णष्णष्णa '… was calling this.
Lovely ! Open your eyes… .. Shyam Sundar was getting upset.
Sridama was now aware of his mistake …… what have I done…… I cursed these two love idols to separate.
Then placing his hand in the shoulder, Sridama ……… Sri Krishna said …… everything has happened by my desire… O Sridama! You will be born as the brother of Sri Rādhā Rani… All the preparations for the avatar have been completed ……………. Therefore now O Sriradhe! To incarnate divine love in the world, it is decided to be your avatar.
Sriradha Rani got some peace… by the words of Shyam Sundar.
But where will I be born on earth? And yours ?
We will appear in the surroundings …… in the Brij region of India …….
Who will be our father? Shriradha Rani asked.
Let's go ! Hey sweetie I will tell the full role of your avatar.
Saying so, Galwayya gave Shyam Sundar and Radha Rani to the place where someone had been doing meditation for thousands of years.
************************************************** ******
Hey sun god Hey Bhanu! Open your eyes!
Shyam Sundar appeared and said.
The sun opened its eyes ... but just after seeing the beautiful black woman, then closed his eyes.
Oh God! Don't make me see you only .............. You had incarnated in my sun dynasty ............ but the stigma you put on ... ....... I have not been able to erase it yet.
Smile Shyam Sundar ........... still distressed by the "incident of Sita renouncement" ...... O Sun God!
Why should I not? This Sita renunciation was a blemish in your Vimal Kirti ............... therefore!
So what? I will open my eyes only when Shrikishori ji appears before me ………… .. clearly said the sun.
So look, O Sun God! This is my soul Shrikishori ji.
All of these are enthroned in the form of powers ........ this Sita, this Lakshmi .... this Kali ... it is only part of them .......... ...
O thunderbolt! As soon as Suryadev opened his eyes .......... Samanas whose body is like a suvarna with a fiery glow… .. Such Sri Rādhika appeared. .........
Surya praised ……………….
What do you want You have a wish, O Suryadev!
Shriradha Rani asked Surya Dev in a sweet voice from Amrit.
While rejoicing, Surya ……… folded his hands and said …… Sri Ram had incarnated in my lineage …… but you were insulted… .. I was not happy .......... Shri Ram completed the avatar and went to Saket ........ but my heart was very sad… Komalangi Bhori Sarala My daughter-in-law gave a lot of grief to my teenager.
Since then, I have been doing penance …… .. Sun God said his words.
But what do you want? Radha Rani said.
This time you come as my daughter!
Suryadev prayed with folded hands and looking at the feet of Shriradhika Ju.
Yes ……… I will come ……… I will come as your daughter.
O Sun God! You will be the king of Brij ...... Brihatsanupur (Barsana) will be your capital ....... and your name will be ....... Brishabhanu ....... Your wife's name will be ....... Kirtida!
Suryadev got this boon ……. Suryadev sang Sri Rādhikā ....कa ....ka….
*******
But dear your avatar ?
Shri Radha Rani had asked Krishna as soon as he entered Nikunj.
Me? Smile Krishna .......... I will also become a son of Vasudeva in one form and Nand Rai in Gokul ........ Devaki Nandan and Yashodanandan too ....... .... the rain is not far away from Gokul ......... then we will also leave Gokul and try it in your state itself ... ie in the rain.
We will not stay here ....... we all will also go ..........
Ashta Sakhis of Shriradha Rani prayed …… and not only Ashta Sakhis …… even Ashta Sakhis of those Ashta… also the peacocks of Nikunj .. ...... Nikunj's birds also ............... Lata Patras.
SriRadha Rani said ……… all these will also go ……… .. a wave of happiness ran… in Nikunj.
O thunderbolt! The existence is happy ............. The existence is now waiting for that day ..... When the master of love, Alhadini Brahma Ras Pradayini ....... Sriradha Rani .
There is no place for the joy of Vajranabha…. He is neither hungry nor thirsty… He was becoming incurable while listening to Shriradhacharitra.
Bhanu's Lali! Or Saawariya Neha, Lagaye ki chali…!
Remaining character tomorrow
Sri Radheshyam Jai Jai Shri Radheli
Enjoy today's Bhav Katha and chant Nij Charan Das Shri Ji Manjaridas continuously in your service chakri and keep your feet on that raja and show gratitude.
To join the Bhakti group, contact WhatsApp only on 0091-9711592529, please provide your name city and state introduction.
Jai Jai Shri Hit Harivansh
Kunj Bihari Shri Haridas
{ In hindi}
आज के विचार श्रीजी चरण रज आधार पिपासी श्रीजी मंजरीदास
( "भानु" की लली - श्रीराधारानी )
!! "श्रीराधाचरितामृतम्" - भाग 3 !!
07, 6, 2020
****
प्रेम की लीला विचित्र है .....प्रेम की गति भी विचित्र है ....
इस प्रेम को बुद्धि से नही समझा जा सकता है .......इसे तो हृदय के झरोखे से ही देखा जा सकता है ...........।
हो सकता है मिलन की चाँदनी रात का नाम प्रेम हो ........या उस चाँदनी रात में चन्द्रमा को देखते हुए प्रियतम की याद में आँसू को बहाना .......ये भी प्रेम हो सकता है ........।
मिलन का सुख प्रेम है ..........तो विरह वेदना की तड़फ़ का नाम भी प्रेम ही है .........शायद प्रेम का बढ़ना .....प्रेम का तरंगायित होना ........ये विरह में ही सम्भव है .............विरह वो हवा है जो बुझती हुयी प्रेम की आग को दावानल बना देनें में पूर्ण सहयोग करती है ।
कालिन्दी के किनारे महर्षि शाण्डिल्य श्रीकृष्ण प्रपौत्र वज्रनाभ को "श्रीराधा चरित्र" सुना रहे हैं.....और सुनाते हुए भाव विभोर हो जाते हैं ।
हे वज्रनाभ ! मैं बात उन हृदय हीन की नही कर रहा ..........जिन्हें ये प्रेम व्यर्थ लगता है ............मैं तो उनकी बात कर रहा हूँ ........जिनका हृदय प्रेम देवता नें विशाल बना दिया है ........और इतना विशाल कि सर्वत्र उसे अपना प्रियतम ही दिखाई देता है .........कण कण में ....नभ में , थल में , जल में........क्या ये प्रेम का चमत्कार नही है ?
इसी प्रेम के बन्धन में स्वयं सर्वेश्वर परात्पर परब्रह्म भी बंधा हुआ है .............यही इस "श्रीराधाचरित्र" की दिव्यता है ।
श्रीराधा रूठती क्यों हैं ? वज्रनाभ नें सहज प्रश्न किया ।
इसका कोई उत्तर नही है वत्स ! प्रेम निमग्न महर्षि शाण्डिल्य बोले ।
लीला का कोई प्रयोजन नही होता .......लीला उमंग ....आनन्द के लिए मात्र होती है । हे यदुवीर वज्रनाभ ! प्रेम की लीला तो और वैचित्र्यता लिए हुए है ......इस प्रेम पथ में तो जो भी होता है .....वो सब प्रेम के लिए ही होता है...प्रेम बढ़े.....और बढ़े बस यही उद्देश्य है ।
न .....न ..........वत्स वज्रनाभ ! बुद्धि का प्रयोग निषिद्ध है इस प्रेम लीला में ............इस बात को समझो ।
फिर गम्भीरता के साथ महर्षि शाण्डिल्य समझानें लगे .............
ब्रह्म की तीन मुख्य शक्ति हैं ....................महर्षि नें बताया ।
द्रव्य शक्ति, क्रिया शक्ति और ज्ञान शक्ति ...............
हे वज्रनाभ ! द्रव्य शक्ति यानि महालक्ष्मी ............क्रिया शक्ति यानि महाकाली........और ज्ञान शक्ति यानि महासरस्वती ।
हे वज्रनाभ ! नौ दिन की नवरात्रि होती है तो इन्हीं तीन शक्तियों की ही आराधना की जाती है.......एक शक्ति की आराधना तीन दिन तक होती है ........तो तीन तीन दिन की आराधना.. एक एक शक्ति की........तो हो गए नौ दिन ......नवरात्रि इसी तरह की जाती है ।
पर हे वज्रनाभ ! ये तीन शक्तियाँ ब्रह्म की बाहरी शक्ति हैं .......पर एक मुख्य और इन तीनों से दिव्यातिदिव्य जो ब्रह्म की निजी शक्ति है ....जिसे ब्रह्म भी बहुत गोप्य रखता है......उसे कहते हैं "आल्हादिनी" शक्ति ..........महर्षि शाण्डिल्य नें इस रहस्य को खोला ।
आल्हाद मानें आनन्द का उछाल ................।
हे वज्रनाभ ! ये तीनों शक्तियाँ इन आल्हादिनी शक्ति की सेविकाएँ हैं ........क्यों की द्रव्य किसके लिए ? आनन्द के लिए ही ना ?
क्रिया किसके लिए ? आनन्द ही उसका उद्देश्य है ना ?
और ज्ञान का प्रयोजन भी आनन्द की प्राप्ति ही है ............।
इसलिये आल्हादिनी शक्ति ही सभी शक्तियों का मूल हैं......और समस्त जीवों के लिये यही लक्ष्य भी हैं ।
फिर मुस्कुराते हुए महर्षि शाण्डिल्य नें कहा ............ब्रह्म अपनी ही आल्हादिनी शक्ति से विलास करता रहता है ........ये सम्पूर्ण सृष्टि उन आल्हादिनी और ब्रह्म का विलास ही तो है ...........यानि यही महारास है ...........सुख दुःख ये हमारी भ्रान्ति है वज्रनाभ ........सही में देखो तो सर्वत्र आल्हादिनी ही नृत्य कर रही हैं ............।
इतना कहते हुए फिर भावातिरेक में डूब गए थे महर्षि शाण्डिल्य ।
******************************************************
कहाँ हैं श्याम सुन्दर ?
बताओ चित्रा सखी ! कहाँ हैं मेरे कृष्ण !
आज निकुञ्ज में आगये थे गोलोक क्षेत्र से कृष्ण के अंतरंग सखा ।
वो श्रीराधा को मना रहे हैं .........रूठ गयी हैं श्रीराधा !
इतना ही कहा था चित्रा सखी नें .....पर पता नही क्या हो गया इन "श्रीदामा भैया" को .......क्या हो गया इनको ......आज इतनें क्रुद्ध ।
निकुञ्ज में प्रवेश कहाँ है सख्य भाव वालों का .....पर आज पता नही निकुञ्ज में कुछ नया ही हो रहा है ...............।
पैर पटकते हुए श्रीदामा चले गए थे उस स्थल में जहाँ श्रीराधा रानी बैठीं थीं ...........ललिता और विशाखा भी वहीं थीं ।
क्यों ? रूठती रहती हो मेरे सखा से तुम ?
ये क्या हो गया था आज श्रीदामा को ..........श्रीराधा रानी भी उठ गयीं थीं .........और स्तब्ध हो श्रीदामा का मुख मण्डल देख रही थीं ।
ललिता और विशाखा का भी चौंकना बनता ही था ।
क्या हुआ श्रीदामा ? तुम इतनें क्रोध में क्यों हो ?
कन्धे में हाथ रखा श्याम सुन्दर नें ...........कुछ नही ........कृष्ण ! तुम्हे कितना कष्ट होता है ...........ये श्रीराधा रानी बार बार रूठती रहती हैं तुमसे ............फिर तुम इन्हें मनाते रहते हो .........।
पर तुम अपनें सखा का आज इतना पक्ष क्यों ले रहे हो श्रीदामा !
क्यों न लूँ ? मेरा कितना सुकुमार सखा है .......देखो तो !
इतना कहते हुए नेत्र सजल हो उठे थे श्रीदामा के ....।
तुम्हे अभी पता नही है ना ! कि विरह क्या होता है .......वियोग क्या होता है .......हे राधे ! कृष्ण सदैव तुम्हारे पास ही रहते हैं ना ! इसलिये ............लाल नेत्र हो गए थे श्रीदामा के ।
मेरा ये श्राप है आपको श्रीराधे ! ...............श्रीदामा बोल उठे ।
तुम पागल हो गए हो क्या श्रीदामा ? ललिता विशाखा बोल उठीं ।
हाँ मेरा श्राप है .......कि तुम जाओ पृथ्वी में ....और जाकर एक गोप कन्या के रूप में जन्म लो ............श्रीदामा के मुख से निकल गया ।
और इतना ही नही .......सौ वर्ष का वियोग भी तुम्हे सहना पड़ेगा ।
मूर्छित हो गयीं श्रीराधा रानी इतना सुनते ही ..................
श्याम सुन्दर दौड़े ........अष्ट सखियाँ दौड़ीं .............जल का छींटा दिया ..........पर कुछ होश आया तब भी वो "कृष्ण कृष्ण कृष्ण' .....यही पुकार रही थीं ।
प्यारी ! अपनें नेत्र खोलो .........श्याम सुन्दर व्यथित हो रहे थे ।
श्रीदामा को अब अपनी गलती का आभास हुआ था......मैनें ये क्या कर दिया ......इन दोनों प्रेम मूर्ति को मैने अलग होनें का श्राप दे दिया ।
तब कन्धे में हाथ रखते हुए श्रीदामा के ...........श्रीकृष्ण नें कहा ......मेरी इच्छा से ही सब कुछ हुआ है.......हे श्रीदामा ! आप ही श्रीराधा रानी के भाई बनकर जन्म लोगे .....अवतार की पूरी तैयारी हो चुकी है ................इसलिये अब हे श्रीराधे ! जगत में दिव्य प्रेम का प्रकाश करनें के लिये ही आपका अवतार होना तय हो गया है ......।
कुछ शान्ति मिली श्रीराधा रानी को .......श्याम सुन्दर की बातों से ।
पर मेरा जन्म पृथ्वी में किस स्थान पर होगा ? और आपका ?
हम आस पास में ही प्रकट होंगें .......भारत वर्ष के बृज क्षेत्र में ......।
हमारे पिता कौन होंगें ? श्रीराधा रानी नें पूछा ।
चलो ! हे प्यारी ! मैं आपके अवतार की पूरी भूमिका बताता हूँ ।
इतना कहकर गलवैया दिए श्याम सुन्दर और राधा रानी चल दिए थे उस स्थान पर .......जहाँ हजारों वर्षों से कोई तप कर रहा था ।
********************************************************
हे सूर्यदेव ! हे भानु ! आप अपनें नेत्रों को खोलिए !
श्याम सुन्दर नें प्रकट होकर कहा ।
सूर्य नें अपनें नेत्रों को खोला ...........पर मात्र श्याम सुन्दर को देखकर फिर अपनें नेत्रों को बन्द कर लिया ।
हे भगवन् ! मुझे मात्र आपके दर्शन नही करनें ..............मेरे सूर्यवंश में तो आपनें अवतार लिया ही था ............पर एक जो कलंक आपनें लगाया ..........वो मैं अभी तक मिटा नही पाया हूँ ।
मुस्कुराये श्याम सुन्दर ..........."सीता त्याग की घटना" से अभी तक व्यथित हो ......हे सूर्य देव !
क्यों न होऊं ? आपकी विमल कीर्ति में ये सीता त्याग एक धब्बा ही तो था ...............इसलिये !
क्या इसलिये ? मैं तभी अपनें नेत्रों को खोलूंगा जब मेरे सामनें श्रीकिशोरी जी प्रकट होंगीं ..............स्पष्टतः सूर्य नें कहा ।
तो देखो हे सूर्यदेव ! ये हैं मेरी आत्मा श्रीकिशोरी जी ।
यही सब शक्तियों के रूप में विराजित हैं ........यही सीता, यही लक्ष्मी ....यही काली .......सबमें इन्हीं का ही अंश है ............।
हे वज्रनाभ ! सूर्यदेव नें जैसे ही अपनें नेत्रों को खोला ..........सामनें दिव्य तेज वाली तपते हुए सुवर्ण की तरह जिनका अंग है ..........ऐसी श्रीराधिका जी प्रकट हुयीं ..............
सूर्य नें स्तुति की ..................जयजयकार किया .........।
आप क्या चाहते हैं ? आपकी कोई कामना , हे सूर्यदेव !
अमृत से भी मीठी वाणी में श्रीराधा रानी नें सूर्य देव से पूछा ।
आनन्दित होते हुए सूर्य नें .........हाथ जोड़कर कहा .........मेरे वंश में श्रीराम नें अवतार लिया था .......पर आप का अपमान हुआ ......ये मुझे सह्य नही था ..........श्रीराम तो अवतार पूरा करके साकेत चले गए........पर मेरा हृदय अत्यन्त दुःखी ही रहता था ......कोमलांगी भोरी सरला मेरी बहू किशोरी को बहुत दुःख दिया मेरे वंश नें ।
तभी से मैं तपस्या कर रहा हूँ ..........सूर्य देव नें अपनी बात कही ।
पर आप क्या चाहते हैं ? राधा रानी नें कहा ।
इस बार आप मेरी पुत्री बनकर आओ !
सूर्यदेव नें हाथ जोड़कर और श्रीराधिका जू के चरणों की ओर देखते हुए ये प्रार्थना की ।
हाँ .........मैं आऊँगी .........मैं आपकी ही पुत्री बनकर आऊँगी ।
.हे सूर्यदेव ! आप बृज के राजा होंगें......वृहत्सानुपुर ( बरसाना ) आपकी राजधानी होगी.......और आपका नाम होगा .......बृषभानु .......आप की पत्नी का नाम होगा .......कीर्तिदा !
सूर्यदेव को ये वरदान मिला .........सूर्यदेव नें श्रीराधिकाष्टक का गान किया ....युगल सरकार अंतर्ध्यान हुए ।
*******
पर प्यारे ! आपका अवतार ?
निकुञ्ज में प्रवेश करते ही श्री राधा रानी नें कृष्ण से पूछा था ।
मैं ? मुस्कुराये कृष्ण ..........मैं तो एक रूप से वसुदेव का पुत्र भी बनूंगा और गोकुल में नन्द राय का भी ........देवकी नन्दन भी और यशोदानन्दन भी ...........गोकुल से बरसाना दूर नही हैं .........फिर हम लोग गोकुल भी तो छोड़ देंगें और आजायेंगे तुम्हारे राज्य में ही .....यानि बरसानें में ही ।
हम यहाँ नही रहेंगी .......हम सब भी जाएँगी ..........
श्रीराधा रानी की अष्ट सखियों नें प्रार्थना की ......और मात्र अष्ट सखियों नें ही नही ........उन अष्ट की अष्ट सखियों नें भी .......निकुञ्ज के मोरों नें भी ........निकुञ्ज के पक्षियों नें भी ...............लता पत्रों नें भी ।
श्रीराधा रानी नें कहा ......... ये सब भी जायेंगें .............ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी ....निकुञ्ज में ।
हे वज्रनाभ ! आस्तित्व प्रसन्न है .............आस्तित्व अब प्रतीक्षा कर था है उस दिन की .....जब प्रेम की स्वामिनी आल्हादिनी ब्रह्म रस प्रदायिनी .......श्रीराधा रानी का प्राकट्य हो ।
वज्रनाभ के आनन्द का ठिकाना नही है.......इनको न भूख लग रही है न प्यास.....श्रीराधाचरित्र को सुनते हुए ये देहातीत होते जा रहे थे ।
भानु की लली ! या सावरिया सों नेहा , लगाय के चली ....!
शेष चरित्र कल -
श्री राधेश्याम जय जय श्री राधे🙇🏻♂🙇🏻♂
आज के भाव कथा का आनंद ले निज चरण दास श्री जी मंजरीदास को अपनी सेवा चाकरी में निरंतर रजपच कर दो उस रज पर अपने चरण रख कर कृतार्थ करे
भक्ति ग्रुप से जुड़ने हेतु सम्पर्क करें केवल0091-9711592529 पर व्हाट्सएप्प करे अपना नाम शहर व राज्य परिचय अवश्य प्रदान करे
जय जय श्री हित हरिवंश
कुंज बिहारी श्री हरिदास🙇🏻♂🙇🏻♂