आरती प्रीतम प्यारी की,
कि बनवारी नथवारी की।
दुहुँन सर कनक-मुकुट झलकै,
दुहुँन श्रुति कुण्डल भल हलकै,
दुहुँन दृग प्रेम सुधा छलकै,
चसीले बैन, रसीले नैन, गँसीले सैन,
दुहुँन मैनन मनहारी की॥
दुहुँनि दृग चितवनि पर वारि,
दुहुँनि लट-लटकनि-छवि न्यारी,
दुहुँनि भौं-मटकनि अति प्यारी,
रसन मुख पान, हँसन मुस्कान, दसन दमकान,
दुहुँनि बेसर छवि न्यारी की॥
एक उर पीताम्बर फहरै,
एक उर नीलाम्बर लहरै,
दुहुँन उर लर-मोतिन छहरै,
कंकनन खनक, किंकिनिन झनक, नुपूरन भनक,
दुहुँन रुनझुन धुनि प्यारी की॥
एक सिर मोर-मुकुट राजै,
एक सिर चुनरी-छवि छाजै,
दुहुँन सिर तिरछे भल भ्राजै,
संग ब्रज बाल, लाडिली-लाल, बाँह गाल दाल,
मानसिक चिंतन युगल की सखी 2
मानसिक रूप लीला चिंतन दिवस 2 मे युगल की सखी 🌹युगल सखी-दिवस 2 🌹 “आँखिनि मैं बसै, जिय मैं बसै, हिय मैं बसत निसि दिवस प्यारौ। तन मैं बसै, म...
-
सखियों के चित्र राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा राधा..... निकुञ्ज का एकान्त कक्ष। श्रीप्रियाजी मखमली सिंहासन पर अके...
-
(((( प्रेम सरोवर - बरसाना )))) . एक बार श्री कृष्ण और राधा रानी एक साथ बैठे हुए थे। एक मधुमक्खी राधा रानी के पास भिनभिना रही थी। कृष्ण ने मि...
-
आज के विचार ( भाव राज्य की दिव्य झाँकी ) ************************* मुझे दही बहुत प्रिय है .....पर में खा नही सकता था ........