Thursday, November 25, 2021

मात्र सयोग नही किसी से मिलना इसके पीछे है कई रहश्य जानिए क्यों ओर कैसे ?

*मात्र संयोग नहीं होता किसी से मिलना, इसके पीछे होते हैं ये अलौकिक कारण*
*जन्म*
अब तक आप ना जाने कितने ही लोगों से मिल चुके होंगे और यकीन मानिए अभी यह संख्या और ज्यादा बढ़ने वाली है। इनमें से ज्यादातर लोग तो बस आपके जीवन में आए और गए होंगे, कुछ आज भी आपके साथ होंगे और भविष्य में भी साथ रहेंगे, इसके अलावा कुछ ऐसे भी होंगे जो भले ही कम समय के लिए ही सही आपके साथ रहे लेकिन उन्होंने आपके जीवन में एक बड़ी भूमिका अवश्य निभाई।

*खास मकसद*
दरअसल कुछ लोग ऐसे होते हैं जो हमारे जीवन में हमेशा के लिए नहीं आते, उनका हमारे जीवन में आने का एक खास मकसद होता है और जब यह मकसद पूरा हो जाता है तब वह अपने आप ही हमारी लाइफ से दूर हो जाते हैं। कभी आपने ये सोचा है कि कौन हैं ये लोग और क्या है इनका हमारे जीवन में आने का असली उद्देश्य।

*ब्रह्मांडीय शक्ति*
जानकारों की मानें कि ये सब पहले से ही निर्धारित होता है कि कौनसा व्यक्ति किस समय हमारे जीवन में आएगा, लेकिन जब कोई अचानक हमारे जीवन में आता है तो यह मात्र कोई संयोग नहीं होता, इसके पीछे कई कारण होते हैं जो स्वयं ब्रह्मांडीय शक्ति द्वारा रचित हैं। चलिए जानते हैं क्या हैं वो कारण।

*हमें रोकने के लिए*
कई बार जो लोग हमारे जीवन में आते हैं उनका वास्तविक उद्देश्य हमें आगे बढ़ने से रोकना होता है। शायद हम जिस मार्ग पर चल रहे हैं वह हमारे लिए सही नहीं है, इसलिए ब्रह्मांड की कोई शक्ति मनुष्य रूप में हमारे सामने आती है और हमें रोकने की कोशिश करती है। ऐसी स्थिति में हमें एक बार अवश्य रुक कर अपने निर्णयों पर पुन: विचार करना चाहिए।

*हमारे उद्देश्यों से मिलवाने के लिए*
कुछ लोग भले ही चंद मिनटों के लिए हमारे जीवन में आएं लेकिन उनसे यह छोटी सी मुलाकात ही यह बताने के लिए काफी होती है कि हमारे जीवन का वास्तविक उद्देश्य क्या है। ये हमारी आत्मा पर अपना गहरा प्रभाव डालते हैं।

*हमें आगे बढ़ाने के लिए*
जब हम थक कर बैठ जाते हैं और पूरी तरह हार मान चुके होते हैं तब कोई हमारे जीवन में आता है और हमें एक बार फिर आगे बढ़ने का हौसला दे देता है। हमें फिर से खड़ा कर, हमारे मार्ग पर फिर से चलाकर वह वापिस चला जाता है। इसका अर्थ यही है कि वह हमें यह याद दिलाने आए हैं कि हमारा उद्देश्य हमारे लिए कितना जरूरी है।

*जीवन की वास्तविकता*
जीवन की वास्तविकता
कॉफी शॉप, बस, किसी दुकान, शॉपिंग मॉल, ऐसी ही रैंडम जगहों पर किसी अजनबी से एक मुलाकात और उससे कुछ देर की बात, हमें हमारे जीवन की वास्तविकता से रुबरू करवा देती है।

*भविष्य और नियती*
जब हम अपने भविष्य और अपनी नियती के लिए तैयार होते हैं तब ब्रह्मांडीय शक्ति किसी ऐसे व्यक्ति को हमारे जीवन में भेज देती है जो ताउम्र हमारे साथ रहता है। उसका और हमारा जीवन एक दूसरे से हमेशा के लिए जुड़ जाता है, यह कोई दोस्त, कोई परिजन या फिर आपका अपना जीवन साथी भी हो सकता है।

*ब्रह्मांडीय ऊर्जा*
जितने भी बिंदु हमने आपको बताए क्या आपको भी इनमें से किसी एक का अनुभव हुआ है? क्या आपको भी किसी से मिलने पर ऐसी ही ब्रह्मांडीय ऊर्जा महसूस हुई है? क्योंकि यह कपोल कल्पना नहीं बल्कि एक बड़ा सत्य है।

यदि आपभी हमारे साथ भक्ति ग्रुप से जुड़ना चाहते हो तो केवल whatsapp करे +91-9711592529 पर ओर फेसबुक पर श्रीजी मंजरीदास को फॉलो करें । 
Braj bhav YouTube channel को जरूर subscribe करे व अपने सुझाव दे हमे कृतार्थ करे 
हमारा Email id :- thebrajbhav@gmail.com

सखि नामावली