Wednesday, April 2, 2025

श्री कृष्ण-उद्धव संवाद 3

आज के विचार

!! उद्धव प्रसंग !!

{ "कृष्ण का प्रेम वैचित्र अवस्था" - उद्धव प्रसंग }

भाग-3

गच्छोद्धव ब्रजम् सौम्य...   (श्रीमद्भागवत)

मेरे गुरु बृहस्पति जी ने मुझ से कहा था... कृष्ण पूर्णब्रह्म हैं ।

इसीलिए तो मेरा उस देवलोक में भी इतना सम्मान हुआ... 

मैं ही तो था उस देवलोक में विद्याध्यन के लिए पहुँचा एक मानव ।

पर मेरा कितना सम्मान किया... समस्त देवों ने ।

और तो और... स्वयं मेरे गुरुदेव बृहस्पति ने... अपने आसन से उठकर मुझे हृदय से लगा लिया था ।

कई दिनों के बाद एकान्त पाकर मैंने अपने गुरु बृहस्पति से जब इसके बारे में पूछा... तो उनका उत्तर यही था... परब्रह्म श्री कृष्ण तुम्हारे मित्र हैं... और उद्धव ! मेरा भी यह परमसौभाग्य है कि पूर्णपुरुषोत्तम श्री कृष्ण के प्रिय मित्र का गुरु... मैं बन रहा हूँ ।

मेरे गुरु बृहस्पति ने मुझ से ये सब कहा था... और मेरे गुरुदेव की वाणी मिथ्या कैसे हो सकती है ।

पर पूर्णब्रह्म आज बिलख रहा है !...पुरुषोत्तम आज नयनों से अविरल अश्रु बहा रहा है !

और वो भी गवाँर गोपियों के लिये ?

उद्धव कृष्ण के चरणों में बैठे हैं... रात्रि हो गयी है ।

यमुना से कृष्ण का हाथ पकड़ कर... सम्भालते हुए लेकर आये हैं उद्धव ।

पर आते ही बिना कुछ भोजन किये कृष्ण सो गए थे ।

कुछ देर तक तो उद्धव चरण दबाते रहे... पर नींद में खलल न पड़े... ऐसा सोचकर... चादर ओढ़ा कर वहीं बैठे रहे थे उद्धव ।

मुखारविन्द देखते रहे कृष्ण का... उद्धव ।

आत्माराम आप्तकाम परब्रह्म पूर्णपुरुषोत्तम...श्री कृष्ण इतने विह्वल !

गोपियों के लिये... गवाँर गोपियों के लिए ? 

नही... कल सन्ध्या में यमुना के किनारे मैंने गोपियों के लिए "गवाँर" शब्द का प्रयोग किया... तो कृष्ण रुष्ट हो गए थे ।

अनपढ़ कह सकते हो उद्धव !... पर गवाँर मत कहो... 

कितनी आत्मीयता से कहा था कृष्ण ने... कितनी आत्मीयता है उन गोपियों के प्रति कृष्ण की ।

क्या है ऐसा उन गोपियों में ? 

उद्धव यही सोचते हुये... चरणों में बैठे हैं... अर्धरात्रि हो गयी है ।

मैया ! 

यही पुकारा था... एकाएक नींद में ही कृष्ण ने यही पुकार लगाई थी ।

कोई स्वप्न देख लिया शायद कृष्ण ने... उद्धव ने मुखारविन्द पोंछा कृष्ण का... पसीने जो आगये थे... उन नीलमणी कृष्ण के ।

मैया ! 

 इस बार हँसे थे... कृष्ण ।

*********************************************************

कन्हैया ! 

 अर्ध रात्रि में चिल्ला उठी थी वृन्दावन में मैया यशोदा ।

अपने अगल बगल टटोला था... हाथों से... पर नही है बगल में कृष्ण तो... उठीं मैया...... कहाँ गया कन्हैया ? 

दीया जलाया... अर्धरात्रि में यशोदा ने ।

अरे ! यहाँ तो नही है... 

फिर थोड़ी सहज हुयीं... अच्छा ! रात में अपने पिता नन्द के पास जाकर सो जाता है ना !... हाँ... वहीं गया होगा ।

यशोदा गयीं नन्द महाराज के पास ।

अरे ! यहाँ भी नही है कन्हैया तो । नन्द महाराज के पास में जब देखा... नही है वहाँ भी कृष्ण... तो घबड़ा गयीं ।

क्या खोज रही हो यशोदा ? 

नन्द बाबा को भी कहाँ नींद है !

अपना कन्हैया कहा गया ?

मेरे पास भी नही है... और आपके पास भी नही है... वैसे इतनी रात्रि को तो वो कहीं जाएगा नही ।

घबड़ा रही हैं यशोदा ।

कहीं कंस के राक्षस तो ? भयभीत है यशोदा ।

अपने आँसुओं को पोंछते हुए... उठकर बैठ गए महाराज नन्द ।

यशोदा बैठो यहाँ... अपने पास बैठाया यशोदा को नन्दराय ने ।

 !...वो अभी उठ कर अपनी छोटी गौ के पास गया होगा । यशोदा ने कहा । 

यशोदा वह तो मथुरा के महल में है।.... नन्द राय ने कहा ।

ओह !...यशोदा हँसी... पर हँसी के साथ साथ... उसके नयनों के पनारे भी खुल गए थे ।

हाँ... मैं भी पागल हूँ... मुझे अभी भी इसी जगह वह दिखाई देता है... मेरे कानों में अभी भी... उसकी वही किलकारियाँ गूँजती रहती हैं ।

सुनो ! नन्द जी !...वो आएगा ना ? 

बताओ ना ? मेरा कन्हैया फिर आएगा ना ? 

इस वृन्दावन में आएगा ना ? 

अपनी इस बूढ़ी मैया को देखने आएगा ना ?

उसने कहा था... वो आएगा...वो आएगा... वो आएगा ।

यशोदा मूर्छित हो गयीं थीं ये कहते हुए ।

*******************************************************

मैया ! 

नींद में जोर से बोलते हुए कृष्ण एकाएक उठ गए ।

अपने अगल बगल में देखा... मैया ! पर यहाँ तो कोई मैया नही है... आँखों को मलते हुए... कृष्ण ने जब ध्यान से सामने देखा तो उद्धव थे ।

कौन ? मनसुख ? 

नही... मैं उद्धव ।

ओह ! मैं मथुरा में हूँ... कृष्ण के आँसू फिर बह चले थे ।

कुछ देर कृष्ण ऐसे ही बैठे रहे... 

फिर बोले - उद्धव ! तुम जाओ ना... मेरे वृन्दावन जाओ ना !

बोलो... जाओगे ना ? 

हाँ...नाथ ! आपकी हर आज्ञा शिरोधार्य है ।

उद्धव ने कहा ।

सुनो ! तुम जाकर मेरे माता पिता को समझाना... उनको कहना क्यों याद करते हो ! 

और मेरी गोपियों को भी समझाना... उनको समझाना ।

और उद्धव ! अपने दोनों हाथों से उद्धव का बायां हाथ पकड़ कर कृष्ण ने दबाया था । समझाना… कहना - वो क्यों मुझे याद करती हैं... ? कहना - उनका कन्हैया तो उनको बिलकुल याद नही करता... कृष्ण ने जैसे ही ये कहा... उद्धव ने कृष्ण की आँखों में देखा... नजरें झुका ली थी कृष्ण ने ।

क्या सच में आप याद नही करते वृन्दावन को... और वहाँ के वासियों को ?

कृष्ण उद्धव के गले लग गए... और हिलकियों से रो पड़े... नही करता मैं उन्हें याद... बिलकुल नही करता ।

फिर ये सब क्या है भगवन् ? 

उद्धव ने गम्भीर होकर पूछा ।

आप रो रहे हैं ? 

आपके नेत्रों में अश्रु ? 

नाथ ! ये सब तो झूठ है... मिथ्या है... मिलन वियोग सब मिथ्या है ।

फिर ये सब आँसू क्यों बहाना ? उद्धव ने पूछा कृष्ण से ।

हाँ... हाँ... बहुत बढ़िया उद्धव ! बस... यही बात उनको जाकर समझाओ... कृष्ण ने उद्धव के कन्धे में हाथ रखते हुए कहा ।

तुम बहुत अच्छा बोलते हो... उद्धव ! तुम तो बृहस्पति के शिष्य हो ना... ज्ञानियों में सर्वश्रेष्ठ है मेरा उद्धव... तुम जो जो मुझे कह रहे हो ना... ये सब उनको जाकर समझाना... उन वृन्दावन के लोगों को ।

कृष्ण बोले जा रहे हैं... ।

मेरी "राधा" को भी कहना... 

पर इतना कहते हुए कृष्ण रुक गए... ।

क्या कहोगे मेरी राधा से ? 

उसे तो कोई गिलाशिकवा ही नही है मुझ से ।

मैं जब वृन्दावन से चला था ना... तो मैंने उससे कहा... मुझे जाना पड़ेगा राधे ! मथुरा ।

कुछ नही बोली थी वो... उद्धव ! मैंने उसे झकझोरा... उसे कहा मैंने... राधे ! कुछ तो बोलो ।

तब बड़ी मुश्किल से इतना ही बोली थी... प्यारे ! तुम्हारी ख़ुशी में ही मेरी ख़ुशी है... मेरी चिन्ता मत करो... जाओ ! ।

तुम आओगी मथुरा ? 

मैंने राधा से पूछा था उद्धव ।

तब राधा ने कहा था... नही आऊँगी मैं मथुरा ।

क्यों ? कृष्ण ने आश्चर्य से पूछा ।

मेरे लिए मेरा तुम्हारा प्रेम ही सब कुछ है... मथुरा में तुम्हारा राजसी भेष रहेगा… तुम्हारी राजवी व्यवस्था देखकर... और हम लोग तो वन में रहने वाले हैं... हमारा प्रेम तो इसी वृन्दावन में ही पल्लवित और पुष्पित हुआ है... और यहीं होगा ।

हमारे मथुरा जाने से... रस में कमी आ जायेगी... प्रेम का अभाव खटकेगा । 

नही... बाँसुरी तुम्हारी मथुरा में नही बज सकती... वो तो यहीं वृन्दावन में ही बजेगी प्यारे ! 

तुम जाओ... हमारा प्रेम स्वार्थ का नही है... निस्वार्थ है ।

तुम जिसमें खुश हो... हम भी उसी में खुश हैं ।

"राधा"

कहते हुये... फिर कृष्ण उद्धव के अंक में गिर पड़े थे ।

*******************************************************

उद्धव ! तुम जाओ ना ! 

जब कुछ होश आया कृष्ण को... तब कृष्ण ने उद्धव से फिर कहा ।

उपदेश करना वृन्दावन के लोगों को... तुम तो सब जानते हो ना !

उनको समझाना... उद्धव ! मैं इतना बिलख रहा हूँ... तो इसका कारण ही ये है कि... वो लोग तो दिन रात मेरी याद में तड़फ़ रहे होंगे... उनको अगर मेरी याद नही आती… तो मुझे भी नही आती उद्धव ।

मेरी आज ये जो स्थिति है... इससे कहीं ज्यादा प्रेमावेश की स्थिति उन वृन्दावन के लोगों की होगी ।

वो एक क्षण का वियोग भी नही सह पाते थे... एक क्षण के लिए भी मैं उनकी आँखों से ओझल हो जाता... तो वो लोग तड़फ़ उठते थे ।

अरे ! उद्धव ! वो गोपियाँ... वो बाबरी गोपियाँ ।

जब मुझे देखती थीं... और देखते देखते उनके पलक गिरते थे ।

तो वो बाबरी गोपियाँ अपने पलकों को काटने के लिए तैयार हो जातीं ।

इतना विलक्षण प्रेम है उनका ।

उद्धव ! तुम जाओ । कृष्ण ने उद्धव से फिर कहा ।

पर मेरा वैदुष्यपूर्ण सम्वाद वो समझ पाएंगी ? 

उद्धव का अहंकार थोड़ा दिखाई दिया... इस वक्तव्य में ।

विद्वान उसे कहते हैं... जो अनपढ़ को भी अपनी बातें समझा दे ।

तुम समझा सकते हो... उद्धव ! मेरी वो गोपियाँ भी बहुत समझदार हैं... वो सब समझती हैं ।

तुम जाओ... उद्धव ! तुम जाओ ।

कृष्ण ये कहते हुये उद्धव से लिपट गए थे ।

शेष चर्चा कल... 

कहा श्री कृष्ण ने उद्धव से, वृन्दावन जरा जाना,
वहाँ की गोपियों को ज्ञान का कुछ तत्व समझाना...
विरह की वेदना में वो सदा बेचैन रहती हैं 
तड़फ़ कर आह भरकर के सदा वो यों ही कहती हैं।


Monday, March 31, 2025

श्री कृष्ण-उद्धव संवाद २

आज के विचार

!! उद्धव प्रसंग !!


{ "कृष्ण के आँसू और आह" - उद्धव प्रसंग }
भाग-2

ता मन्मनस्का मत्प्राणा मदर्थे त्यक्तदैहिकाः..
(श्रीमद्भागवत)

आँसू और आह !... 

श्री कृष्ण ज़रा सम्भल तो ले ... 

पर ... ये आँसू मानेंगे नही... स्वयं बहेंगे और बचा कुचा जो भी है... उसको भी हृदय से ले बहेंगे ।

पाप ही नही... पुण्य भी... अच्छा बुरा सब... वहाँ तो अब विरह का राज्य होने वाला है... और विरह के आगे सब बौने हैं... ।

प्रेम का विरह अग्नि के समान है... आपको पता है ना ? 

उसमें ये रुई जैसे संस्कार जलकर भस्म हो जाते हैं ।

क्यों कि प्रेमी के साँसों की हवा उस आग को और भी प्रज्वलित कर रही है... पर ये शरीर जल नही पाता... कैसे जले... ये स्वार्थी नयन जल बरसाते रहते हैं... उफ़ !... न पूरी तरह जल सके... न पूरी तरह बुझ ही सकें । सुलगते रहे... सुलगते रहे ।

कृष्ण की यही दशा हो रही है... आज मथुरा में ।

आ तो गए कृष्ण अपनी प्रेम भूमि वृन्दावन को छोड़कर... मथुरा ।

पर रह रहकर... यादों में वृन्दावन आरहा है कृष्ण के ।

ये विरह आपके पाप ताप को मिटा देगा... सच मानिये ।

***************************************************

उद्धव ! शाम हो गयी है... चलें यमुना किनारे !

उद्धव का हाथ अपने हाथों में लेकर कृष्ण व्याकुल स्वर में बोल उठे थे ।

हाँ... चलिये... पर उद्धव भी समझ नही पा रहे... कि कृष्ण को हुआ क्या ?... इतनी व्याकुलता क्यों ? 

ये जीवन है... इसमें संयोग वियोग तो चलता ही रहता है ना ! 

किसी से संयोग होता है... और किसी से वियोग... यहाँ लोग मिलते ही इसलिये हैं कि कल बिछुड़ना पड़ेगा... ।

यही जीवन का सत्य है... मुझे पता है… पर मेरे सर्वेश्वर श्री कृष्ण ये आज क्या कह रहे हैं ?

उद्धव समझ ही नही पा रहे ।

उद्धव चलो !... पीताम्बरी अपने कन्धे में डाल कर... महल से निकल पड़े थे कृष्ण ।

कृष्ण के अंग रक्षक साथ में चलने लगे तो कृष्ण ने उद्धव से कहा- 

उद्धव ! इनको कह दो... मुझे इनकी जरूरत नही है ।

पर आपको ले जाना पड़ेगा इन अंगरक्षकों को… क्यों कि हमारे पास गुप्तचरों से ये सूचना मिली है कि... युवराज कंस की विधवा पत्नियां अपने पिता जरासन्ध के यहाँ हैं... और जरासन्ध बड़े युद्ध की तैयारी में लगा है ।

अक्रूर ने आकर ये सारी बातें कृष्ण को कहीं... ।

कृष्ण कुछ नही बोले... और उद्धव का हाथ पकड़े यमुना की ओर चल पड़े थे ।

मार्ग में जो भी मिलता था... मथुराधीश श्री कृष्ण चन्द्र महाराज की जय !

यही बोलता था ।

यहाँ कोई "कन्हैया" नही कहता... भावुक हृदय से कृष्ण ने सोचा ।

जयजयकार है... पर वृन्दावन जैसा प्रेम नही है ।

माँ देवकी और रोहिणी माँ ने मेरी सेवा के लिए दास दासियाँ लगा दिए हैं... 

पर यशोदा मैया कहाँ है ?

पकवान रख दिए जाते हैं... मेरे सामने... पर खिलाने वाले वो यशोदा के हाथ तो नही हैं ना !...वो हाथ, जो मुँह में खिलाते खिलाते... जब मैं मना करता था... "पेट भर गया मैया"... तो वही हाथ मेरे पेट को दबाते थे ।

अभी कहाँ पेट भरा कन्हैया ?

कितना खाली है पेट ।

और खा… इतने से क्या होगा ? 

सब है मथुरा में… पर वो प्रेम नही है ।

यमुना के किनारे आगये थे कृष्ण... ये सब सोचते हुये ।


******************************************************

उद्धव ! यही है वो यमुना... इसी के किनारे हम लोग शाम को बैठते थे... गोपियाँ आती थीं... 

ये कहते हुए कृष्ण के नेत्र फिर बह चले थे ।

उद्धव ! देखो... वो दीया... एक दीया बहता हुआ आगया था यमुना में...... कृष्ण उस दीया को देखते ही दौड़ पड़े... ।

उद्धव ! ये दीया मेरी उस गोपी ओर मेरी राधा ने जला कर भेजा है... कृष्ण व्याकुल हो उठे ।

अभी भी बैठे होंगे... वृन्दावन के सब लोग यमुना के किनारे... पर मेरे बिना वो लोग कैसे होंगे ?

मैं कृष्ण, स्वयं उनके विरह में इस तरह से तड़फ़ रहा हूँ... तो उन लोगों की क्या दशा होगी ?

उद्धव ! वो लोग मुझसे बहुत प्रेम करते हैं... उद्धव ! मेरे बिना वो लोग कैसे जीते होंगे ना ? 

और मेरी वो बृज गोपियाँ... मुझे बिना देखे उन्हें चैन नही आता था ।

वो किसी न किसी बहाने से मेरे घर में आजाती थीं... और मैया यशोदा से शिकायत करतीं... मैया उनकी शिकायत पर जब मुझे पीटने लगतीं... तो वो हाथ जोड़कर कहतीं - मारो मत ! 

बस समझाओ । 

...उद्धव ! मेरे साथी... मेरे मित्र लोग... 

और मेरी वो राधा !... ये कहते हुए कृष्ण ने आह भरी थी ।

कृष्ण के अविरल अश्रु बहते जा रहे हैं ।

पर आपको चाहने वाले मथुरा में भी बहुत हैं... यहाँ किसी वस्तु की कमी तो नही है ना ? 

उद्धव ने इतना अवश्य कहा ।

ना ! कोई कमी नही है... एक इशारे में मेरे लिए सब सेवक दौड़ पड़ते हैं... चारों ओर से "मथुराधीश श्री कृष्ण चन्द्र महाराज की जय"... बस यही सुनाई देता है ।

पर वहाँ का जैसा प्रेम यहाँ नही है ।

वहाँ की आत्मीयता कहाँ है यहाँ ? 

हजारों दास दासियों के होते हुए भी मेरी मैया यशोदा अपने हाथों से मेरे लिए माखन निकालती थीं । ब्रजेश्वरी थीं मेरी मैया यशोदा...बृज की महारानी कही जाती थी... और बृज के राजा थे.. मेरे बाबा नन्द... और मैं उनका लाडला कन्हैया ।

मेरा काम कभी सेवक और सेविकाओं से नही करवाया मेरी मैया ने ।

पर यहाँ... उद्धव ! कोई तुलना ही नही है मित्र ! मथुरा और वृन्दावन की... मथुरा में ऐश्वर्य है... भरपूर ऐश्वर्य है... पर वृन्दावन में माधुर्य है... मिठास है... मधुरता है ।

उद्धव ! मुझे वृन्दावन भुलाये नही भूल रहा... मैं क्या करूँ ? 

कृष्ण ने ये कहते हुए... अपना सिर उद्धव के काँधे पर रख दिया था ।

************************************************

यमुना के किनारे जल भरने सब गोपियाँ आज आई हैं ।

पर कोई किसी से कुछ नही बोलती... क्या बोले ? 

सबकी आँखें सूजी हुयी हैं... रात भर रोती रहेंगी तो यही होगा ।

मटकी लेकर बैठ गयीं यमुना के किनारे ।

बैठी रहीं... अपलक नेत्रों से यमुना को देखती रहीं ।

हाँ... एक सखी ने कहना शुरू किया... 

यही यमुना मथुरा गयी है ना... और हो सकता है... यमुना के किनारे खड़े होकर वो भी हमें याद कर रहा होगा ।

हाथ जोड़कर यमुना के सामने खड़ी हो गयी... वो सखी ।

हे यमुने ! कृष्ण से पूछना... कब आओगे ? 

जल्दी आओ… नही तो मुझ यमुना की बाढ़ में समूचा बृजमण्डल डूब जायेगा… ऐसा कहना ।

मेरे हृदय की पीर कहना… पर ये आँसू कितने बहते हैं... ये मत कहना ।

हे यमुने ! ये कहना - तुम्हारी गोपियाँ रोज दीया जलाती हैं... और पहले की तरह इसी यमुना में छोड़ भी देती हैं... पर अब दीया ही नही जलता... ये दिल भी जलता है... पर यमुने ! इस दिल की बात मत बताना ।

हे यमुने ! कहना उस मथुराधीश से... कुब्जा हमसे सुंदर है क्या ?

वहाँ के लोग हमसे ज्यादा प्रेम करते हैं क्या ?... ।

सब कहना... हे यमुने ! कृष्ण से... पर रोते रोते हमारे कपड़े कितने भींग जाते हैं ये मत कहना ।

हम सबके रोने से… यमुना का जल खारा हो गया है… ये भी मत कहना ।

विष ही भेज दो... प्यारे ! उसी को खा कर हम मर जायेंगी।

*****************************************************

उद्धव ! वो रो रही हैं... यमुना की जल धारा से उनके रोने की आवाज आरही है... ।

कृष्ण विलख उठे इधर यमुना के किनारे ।

उद्धव ! गोपियाँ मेरी प्राण हैं... उन्हें छोड़ कर जो मैं मथुरा में बैठा हूँ ना... वह पीड़ा मात्र मैं ही जानता हूँ ।

किसी भी कार्य में मुझे तनिक भी उत्साह या आनन्द नही है ।

जैसे सांस लेना और छोड़ने की तरह ही मैं यहाँ अपने कर्तव्य कर्म को बस कर रहा हूँ... ।

पर ऐसा क्यों नाथ ! 

उद्धव ने जानना चाहा ।

ऐसा क्या है उन गोपियों में... जो यहाँ मथुरा के भक्तों में नही है !

क्यों कि उन गोपियों ने अपना सर्वस्व मुझ में अर्पण कर दिया है ।

लौकिक कर्म... अपना अच्छा बुरा... पाप पुण्य... धर्म अधर्म सब कुछ मुझ में लगा दिया है... ।

मेरे सिवा उन्हें मुक्ति की भी कामना नही है... और मैं अगर उन्हें नर्क में मिलूं... तो वो हँसते हँसते... नर्क की यात्रा भी कर लेंगी ।

उद्धव ! उन्हें स्वर्ग नर्क ..मुक्ति ..योग ..ज्ञान... किसी से कोई मतलब नही है... उन्हें मतलब है... बस मुझ से... सिर्फ मुझ से ।

जो इस तरह से मुझ में समर्पित हैं... मुझे क्यों न उनकी याद आएं !

और उद्धव ! तुम्हें तो पता ही है... मेरी प्रतिज्ञा है... "ये यथा मां प्रपद्यन्ते तां तथैव भजाम्यहम् " अर्थात... जो मेरा जिस तरह से भजन करता है... मैं भी उसे उसी तरह से भजता हूँ ।

इतना कहकर यमुना की ओर फिर देखने लगे थे कृष्ण ।

*******************************************************

चलो ! शाम हो गयी... घर चलो !

एक गोपी ने अपने आँसू पोंछते हुए कहा... ।

हाँ... चलो ! सबने अपनी अपनी मटकी उठाई... और चल पड़ीं ।

हवा भी चले तो गोपी तुरन्त मुड़कर पीछे देखती है... कहीं कृष्ण तो नही आया !

पत्ता भी हिलता है... तो गोपी रुक जाती है... कहीं कृष्ण तो नही आरहा... दबे पाँव ।

गोपी बारम्बार अपनी मटकी को सम्भालती है... कहीं उसकी मटकी कृष्ण ने फोड़ तो नही दी ।

घर आगयीं सब सखियाँ... अपने अपने घर ।

बहू जल भर कर ले आई ? सास ने पूछा ।

कुछ बिना बोले... घर की रसोई में जाकर जल का वह पात्र रख दिया ।

बहू ! आज 10 दिन हो गए... तू बोलती क्यों नही है ?

कृष्ण को इतना याद मत कर ।

सासू माँ के गले लगकर रो पड़ी वो बहू ।

माँ ! उन दिनों रोज मेरी मटकी फूटती थी... वो नटखट रोज मेरी मटकी फोड़ देता था... पर मुझे आनन्द आता था... मुझे प्रसन्नता होती थी... तुम डाँटती थीं... पर मेरा हृदय आनन्द की हिलोरें ले रहा होता था... मुझे बहुत खुशी होती कि... कृष्ण ने मेरी मटकी फोड़ी... मेरी छाती चौड़ी हो जाती ।

पर माँ ! आज मेरी मटकी फोड़ने वाला कोई नही है... आज मेरी मटकी साबूत आगयी... पर मुझे आज बहुत दुःख हो रहा है... 

मुझे रोना आरहा है... माँ ! काश ! वो फिर आजाता... और मेरी मटकी फिर फोड़ देता ।

पर अब वो नही आएगा... हम लोगों ने उसे बहुत सताया है ना... इसलिये अब नही आएगा ।

माँ ! आज मेरे पैरों में काँटा गढ़ गया... 

मैं बैठ गयी... 

उन दिनों मेरे पैर में जब काँटा लग जाता था ना... तो कृष्ण ही आकर अपने हाथों से निकाल देता था ।

पर... आज काँटा निकालने वाला कोई नही था माँ !

मैं वहीँ बैठी बैठी रोती रही... ।

इतना ही बोला गया इस सखी से... फिर तो बेहोश ही हो गयी थी ।

******************************************************

उद्धव ! ये बृज गोपियां मेरी प्राण हैं... मुझ कृष्ण की ही आत्मा हैं ।

वे गोपियाँ मेरे सिवा किसी को नही जानतीं... और मैं भी उनके सिवा किसी को नही जानता ।

पर मैं अपने वचन में दृढ़ नही रह सका... उद्धव !

रो पड़े फिर कृष्ण ।

किस वचन में आप दृढ़ न रह सके नाथ !

उद्धव ने पूछा ।

गोपियां मेरी अनन्य हैं... पूर्ण अनन्य ।

पर मेरा व्रत था... कि जो मुझे जैसा भजेगा... मैं भी उसे वैसा ही भजूँगा... पर गोपियों ने मुझे अनुत्तीर्ण कर दिया... ।

वो अनन्य हैं... पर मैं अनन्य कहाँ हूँ ?

ओह ! वो तो मेरे सिवा किसी को न मानती हैं... न जानती ही हैं ।

जो भी है... उनका मैं ही हूँ... बस मैं ।

ना मैं देखूँ और को, ना तोहे देखन देउँ...।

उद्धव को गले से लगा कर कृष्ण खूब रोये... खूब रोये ।

🙏🙏🌹राधे श्याम 🌷 🙏🙏

शेष चर्चा कल... 

{ यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पेज ओर youtube channel @brajrasmadira को जरूर subscribe करे और अपने सुझाव हमें share करे ।। } 


श्री कृष्ण-उद्धव संवाद 3

आज के विचार !! उद्धव प्रसंग !! { "कृष्ण का प्रेम वैचित्र अवस्था" - उद्धव प्रसंग } भाग-3 गच्छोद्धव ब्रजम् सौम्य...    (...